राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर मिला बेस्ट स्टेट ऑफ हेरिटेज टूरिज्म डवलपमेंट अवार्ड


जयपुर। राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट स्टेट ऑफ टूरिज्म डेवलपमेंट अवार्ड प्रदान किया गया है। राजस्थान पर्यटन की अतिरिक्त निदेशक डॉ. गुंजीत कौर ने बताया कि नई दिल्ली के होटल मेरिडियन में शुक्रवार रात को आयोजित अवार्ड वितरण समारोह में विभाग के मुख्यालय में अतिरिक्त निदेशक श्री संजय पाण्डे ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री सुमन बिल्ला से यह अवार्ड ग्रहण किया। ग्लोबल स्टार अवार्ड्स की ओर से आयोजित इस समारोह में पर्यटन उद्योग, ट्रेड एवं ट्रेवल्स से जुड़े कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं।