

राजस्थान सड़कों के विस्तार के मामले में देश का सबसे अग्रणी प्रदेश
– सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री
जयपुर । राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान ने कहा है कि राजस्थान सड़कों के विस्तार के मामले में देश का सबसे अग्रणी प्रदेश है।
उन्होंने धौलपुर में दिए अपने बयान में बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के दूरदर्शी विजन से राजस्थान में पिछले चार सालों में 3500 करोड़ रुपये खर्च कर 22 हजार 500 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण करवाया गया है।
श्री खान ने बताया कि प्रदेश की शेष 14 हजार 100 किलोमीटर सड़काें के नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण पर 2300 करोड़ रुपये और व्यय किये जायेंगे। इस प्रकार मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की घोषणा अनुसार राजस्थान की एक भी सड़क अगले एक वर्ष में टूटी हुई नहीं रहेगी।
उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले के मरेना गांव में शुक्रवार को आयोजित हुए धौलपुर चम्बल लिफ्ट शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पहली बार एलईडी डिजीटल वाल पर करीब 1220 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखने व ई -उद्घाटन का प्रयोग कर व भवन तथा नई परियोजनाओं के लोकार्पण एक ही स्थान से करने का अनूठा प्रयोग किया है और परम्परागत ढंग से अलग अलग स्थानों पर होने वाले शिलान्यास व उद्घाटन समारोह के खर्चों में मितव्यतता की मिसाल भी रखी है।
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने भारी जनसमुदाय की मौजूदगी में मंच से लेपटॉप की एक बार बटन दबा कर सिलसिलेवार योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए।
लोगों ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की इस पहल पर खुशी जाहिर कर इसे सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने वाला कदम बताया है।
धौलपुर की जिला कलेक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मनफूलसिंह यादव के निर्देशन में आओ साथ चले की धुन पर एलईडी डिजिटल वाल पर इस नायाब तरीके से ई- उद्घाटन व शिलान्यास के अनूठे प्रयोग को मूर्त रूप दिया।