राजस्थान: विधायक कृष्णा पूनिया के पति वीरेंद्र पर मेजर पैनल्टी चार्जशीट, जा सकती है नौकरी


कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया के पति द्रोणाचार्य अवॉर्डी वीरेंद्र पूनिया द्वारा एक साल से कागजों में नौकरी के मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है।

जयपुर मंडल रेल प्रशासन ने पूनिया पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें डीएआर नियमों के तहत एसएफ-5 चार्जशीट जारी की है। इसमें नौकरी से निकालने (रिमूव फ्रॉम सर्विस) तक का प्रावधान है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह किसी कर्मचारी के खिलाफ की जाने वाली सबसे बड़ी कार्रवाई है। जांच के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम राजेश तिवाड़ी की अनुशंसा पर डीआरएम जयपुर जल्द कमेटी गठित करेंगे। पूनिया जल्द विभाग को जवाब देंगे।

आरोप: सिर्फ कागजों में चल रही थी जॉब

भास्कर ने 7 जून को प्रकाशित खबर में इस पूरे मामले का खुलासा किया था। इसके बाद रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जोनल रेलवे प्रशासन को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

यूं हुआ खुलासा

रेल मंत्रालय में वीरेंद्र पूनिया की शिकायत की गई कि सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद विधानसभा चुनाव में उन्हें पत्नी कृष्णा पूनिया का प्रचार करते हुए देखा गया। ऐसे में जब मामला रेल मंत्रालय ने उत्तर पश्चिम रेलवे को मामले में जांच करने के निर्देश दिए। सामने आया कि पूनिया 31 मार्च 2018 के बाद से कहां नौकरी कर रहे हैं? विभाग को इसकी जानकारी ही नहीं है।