राजस्थान : सड़क पर उतरे शिक्षक, विशाल प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन


राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की विसंगति पूर्ण एवं केंद्र के असमान दिए जाने के विरोध में आज शिक्षक संघ राष्ट्रीय बूंदी के तत्वाधान में विशाल रैली के साथ मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के माध्यम से विशाल प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।

शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा एवं प्रदेशाध्यक्ष पहलाद शर्मा के नेतृत्व में दौ शिक्षकों ने शहर में विशाल रैली निकाली। प्रदेशाध्यक्ष के संबोधन के पश्चात आज आजाद पार्क से हजारों शिक्षकों की रैली प्रारंभ हुई जो सूर्यमल मिश्रण चैराहे से होती हुई सब्जी मंडी, कोटा रोड से अहिंसा सर्किल होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जंहा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को विभिन्न मांगो का ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन मे सातवें वेतन आयोग में केंद्र के समान एकमुश्त परिलाभ का भुगतान 1 जनवरी से किया जाने ,अनुसूची 5 के अंतर्गत की गई मूल वेतन कटौती को तत्काल निरस्त कर व्याख्याता संवर्ग के साथ हुए अन्याय से राहत प्रदान की जाने ,नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाने, पीपीपी मोड में विद्यालय देने की योजना पर तत्काल रोक लगाई जाये जैसी विभिन्न मांगे रखी गयी।