

12 एवं 16 जनवरी तक जयपुर में होगा नेशनल यूथ फेस्टिवल
जयपुर। इस बार 22 वें नेशनल यूथ फेस्टिवल की मेजबानी राजस्थान करेगा। नेशनल यूथ फेस्टिवल 12 एवं 16 जनवरी तक जयपुर में होगा।
वन एवं पर्यावरण, युवा और खेल मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने नई दिल्ली में केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से भेंट कर राजस्थान में 22 वें राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल की मेजबानी पर चर्चा की।
केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ हुए बैठक के बाद श्री खींवसर ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को राज्य सरकार की ओर से इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए हरसंभव मदद करने को आश्वस्त किया।