

जयपुर। केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्री के जे अल्फोंस ने कहा है कि राजस्थान की कला व संस्कति और पर्यटन के साथ ही राजस्थान के लोग बहुत ही मिलनसार व्यवहारकुशल व बेजोड़ है।
उन्होंने यह बात राजस्थानी पत्रिका माणक के विशेषांक धोरा धरती राजस्थान रा लिछमी पुत्र विशेषांक स्वीकार करते हुए कही। माणक का यह विशेषांक नई दिल्ली में ब्यूरो प्रमुख श्री राजेन्द्र व्यास ने भेट किया।
इस मौके पर वन एवं पर्यावरण, युवा और खेल मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी मौजूद थे। उन्होंने श्री अल्फोंस को बताया कि यह राजस्थानी भाषा मे प्रकाशित होने वाली प्रदेश की एक मात्र पत्रिका है जो कि देश विदेश में लोकप्रिय है।