राजस्थान के आरिफ खान शौर्य चक्र से सम्मानित


राजस्थान के जिला झुंझूनु के आरिफ खान शौर्य चक्र से सम्मानित किये गये हैं। आरिफ खान इसी वर्ष के 18 मार्च को आतंकवादियों से लडते हुए गजब की वीरता दिखा थी।

इस मुठभेड़ में उनहोंने एक आतंकी को मार गिराया था साथ ही एक आतंकी को जिंदा पकडा लेकिन उनकी इस वीरता को किसी मीडिया ने दिखाने की साहस नहीं की और उसे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया।

लेकिन शुक्र इस बात की है कि आरिफ खान की इस जांबाजी को देखते हुए भारतीय सेना ने उसका नाम शौर्य चक्र के लिए सरकार के पास भेज दिया था, और सरकार ने इसपर मोहर भी लगा दी। आपको बता दें कि महज 23 साल की उम्र में आरिफ खान इस सम्मान को पाने वाले पहले सिपाही बने।