राजे सरकार ने सोसायटी की कॉलोनियों में सेटबैक के नियम को पूरी तरह किया खत्म


चुनावी वर्ष में वसुंधरा राजे सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए सोसायटी की कॉलोनियों में सेटबैक के नियम को पूरी तरह खत्म कर दिया। यह नियम 17 जून 1999 से पहले बसी कॉलोनियों के 90 वर्गमीटर तक या उससे छोटे भूखण्डों पर ही लागू होगा।

निजी खातेदारी या कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के लिए नहीं सेटबैक छोडऩे का उद्देश्य मुख्य रूप से पड़ोसियों को हवा पानी की पूरी सुविधा देना रहा है। इसके तहत 90 वर्गमीटर तक के भूखंड पर यदि कोई मकान शून्य सेटबैक में बना है हालांकि यह नियम केवल गृह निर्माण सहकारी समिति की बसाई कॉलोनियों के लिए  है।

फ्रंट में सेटबैक होने पर सड़क चौड़ाई बढ़ाने के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। भविष्य में यदि किसी रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाए तो सेटबैक की जमीन को सड़क सीमा में शामिल किया जा सकता है। इस आदेश के बाद यह स्थिति खत्म हो गई है। जेडीए की ओर से एचआईजी-ए वर्ग के लिए स्वर्ण विहार आवासीय योजना में 98 से 162 वर्गमीटर के 252 भूखंडों का आवंटन लॉटरी से किए जाने के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। योजना में 98 वर्गमीटर के 56 भूखंड 120 वर्गमीटर के 171 भूखंड और 162 वर्गमीटर के 25 भूखंड हैं।