‘राजी’ की कमाई पहले वीकेंड पर पहुंची 32 करोड़ के पार


आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘राजी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. हर कोई फिल्म में आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहा है. साथ ही फिल्म की कहानी को भी काफी पसंद किया जा रहा है. दमदार कहानी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन से ही दमदार ओपनिंग की है. वहीं फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में अच्छी खासी कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले दिन 7.53 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 11.30 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं अब फिल्म के तीसरे दिन यानि रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है.

फिल्म ने रविवार को 14.11 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म का फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32.94 करोड़ कलेक्शन हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म की कमाई से साबित हो गया है कि दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और फिल्म हिट साबित हो रही है. फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं.

फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है और फिल्म में आलिया के अलावा विक्की कौशल की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म क्रिटिक्स फिल्म की स्टोरी लाइन की काफी तारीफ कर रहे हैं. बताते चलें आलिया भट्ट पिछले 5 साल के करियर में लगातार हिट फ़िल्में दे रही हैं. फिल्म को लेकर खास बात यह है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट और उनकी मां पहली एक साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म में सोनी राजदान आलिया के साथ नजर आ रही हैं.

फिल्म की कहानी पाकिस्तान और भारत के बीच जासूसी की कहानी है. आलिया फिल्म में एक भारतीय जासूस के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में रजित कपूर और जयदीप अहलावत भी काफी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.