रणबीर कपूर बेहद प्यारा इंसान है : आलिया


बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, रणबीर कपूर को बेहद प्यारा इंसान मानती है और उनका कहना है कि उनके दिल में कोई भेदभाव नहीं है। आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रही है।

आलिया और रणबीर कपूर के अफेयर के चर्चे काफी समय से चल रहे हैं किन दोनों ने इस पर कभी भी खुलकर कुछ नहीं कहा। आलिया ने कहा कि मैंने रणबीर को तब से और ज्यादा अच्छी तरह से जानना शुरू किया है, जबसे हम दोनों ने ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम करना शुरू किया है।

भले ही मेरा उन पर पहले क्रश था, लेकिन अब मैं रणबीर के साथ पर्सनली और ज्यादा इन्टरैक्ट करती हूं, लेकिन उनके बारे में जो बात मुझे सबसे ज्यादा अच्छी लगती है, वह है कि बहुत ही प्यारे हैं।

उनका दिल में कोई भेदभाव नहीं। आलिया ने कहा कि रणबीर बहुत ही भसपल और प्योर हैं। इसमें कोई 2 राय नहीं कि यही क्वॉलिटी उन्हें एक बेहतरीन ऐक्टर भी बनाती है।

रणबीर बहुत ही साधारण हैं। वे भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश नहीं करते और उनकी यही अदा मुझे बहुत पसंद है। फिलहाल रणबीर के बारे में ऐसी कोई चीज नहीं है, जो मुझे पसंद न हो।