

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ के शानदार पोस्टर्स और शॉर्ट टीज़र के बाद अब सबसे ज्यादा बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है| संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक है| यह फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है|
संजू फिल्म के ट्रेलर पर संजय दत्त की लाइफ से जुड़े तमाम पहलुओं ड्रग्स, एके 47 राइफल, यरवदा जेल की स्टोरी, आतंकवाद आदि को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। साथ ही ट्रेलर में संजू बाबा के अंडरवर्ल्ड से संबंध को भी दर्शाया गया है। इसके अलावा रणबीर कपूर का संजय दत्त अवतार और उनकी एक्टिंग लोगों को काफी लुभा रही है|
बता दें, ‘संजू’ फिल्म में मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नर्गिस के किरदार में हैं| वहीं, परेश रावल फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त के रोल में हैं| अभिनेत्री सोनम कपूर फिल्म में संजय दत्त की लवर की भूमिका में हैं| एक्टर विकी कौशल संजू फिल्म में संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड की भूमिका में हैं। मूवी में अनुष्का शर्मा, करिश्मा तना, जिम सरभ भी हैं।