फिल्म ‘सिंबा’ की तैयारी में जुटे रणवीर सिंह


अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना चुके रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंबा’ की तैयारी में जुट गए हैं. ‘पद्मावत’ से तारीफे बटोर चुके रणवीर सिंह ने जोया अख्‍तर की फ‍िल्‍म ‘गली बॉय’ की भी शूट‍िंग भी पूरी कर ली है. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ‘गली बॉय’ की शूटिंग के बाद रणवीर सिंह ने अपनी अगली फिल्म ‘सिंबा’ की ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

मिली रिपोर्ट्स के अनुसार ‘सिंबा’ के डायरेक्टर रोह‍ित शेट्टी चाहते थे कि फ‍िल्‍म के ल‍िए रणवीर अपना लुक बदलें जिसके बाद एक्टर इस काम के लिए बिलकुल भी समय नहीं बिगाड़ना चाहते हैं. अपने वर्कआउट के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा था कि रोह‍ित ने उन्‍हें पहले ही बता द‍िया था कि उन्‍हें मेरी कैसी बॉडी फ‍िल्‍म के ल‍िए चाह‍िए. रणवीर ने आगे कहा था कि वह काफी मेहनत कर रहे हैं और वैसी बॉडी बनाने की कोश‍िश कर रहे हैं जैसी रोह‍ित चाहते हैं.