रणवीर सिंह सर्वाधिक ऊर्जावान कलाकार हैं : आयुष्मान खुराना

Kolkata: Bollywood actor Ayushmann Khurrana during a press conference for his upcoming movie Hawaizaada in Kolkata on Jan 27, 2015. (Photo:IANS)

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि रणवीर सिंह सर्वाधिक ऊर्जावान कलाकार हैं।

आयुष्मान ने मंगलवार को ‘मेन्स वल्र्ड’ पत्रिका के नवीनतम संस्करण का अनावरण किया।

बॉलीवुड में फैशन मामले में सर्वाधिक स्टाइलिश और प्रायोगिक कलाकार केबारे में पूछे जाने पर आयुष्मान ने कहा, रणवीर सिंह सर्वाधिक ऊर्जावान कलाकार हैं और उनके कपड़ों और स्टाइल से यह जाहिर होता है। उनमें वह ऊर्जा है कि वह इस प्रकार की स्टाइलिंग में शानदार नजर आते हैं।

उन्होंने कहा, उनकी ऊर्जा हर क्षण नजर आती है, बेशक, मैं उनके मुकाबले शांत हूं, मेरा स्टाइल अधिक शांत और सूक्ष्म होगा। इसलिए मुझे लगता है कि यह आपकी मनोदशा और व्यक्तित्व पर निर्भर करता है।

फैशन के बारे में ‘विक्की डोनर’ के अभिनेता ने कहा, फैशन अब बहुत लचीला हो गया है। आप खुद अपना विकल्प चुन सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अंतर्राष्ट्रीय फैशन के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।

‘बरेली की बर्फी’ के बाद, आयुष्मान खुराना ‘दंगल’ गर्ल सान्या मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘बधाई हो’ में दिखाई देंगे। यह अमित शर्मा द्वारा निर्देशित है।

फिल्म के बारे में आयुष्मान ने कहा कि फिल्म की शूटिंग का अनुभव अद्भुत रहा।