

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इंडस्ट्री के चुलबुले एक्टर्स में आते हैं. उनकी हर फिल्म को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. कुछ समय पहले भी उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज़ हुई थी. जिसके लिए उन्हें खूब तारीफे भी मिली थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग सभी को बेहद पसंद आई थी. रणवीर सिंह सोशल साइट्स पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन अपने फोटोज सोशल साइट्स पर शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है जोकि अब काफी वायरल हो रहा है. यह फोटो उनके बचपन का है. इस फोटो में वे वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘Gettin my cardio done like.’
रणवीर इस फोटो में बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. रणवीर का यह फोटो उनके फैंस को भी जरूर पसंद आ रहा होगा. रणवीर सिंह कुछ दिनों पहले ही स्विट्ज़रलैंड से लौटे हैं. वहां से भी उन्होंने कई फोटोज शेयर किए थे.
इसके बाद रणवीर सिंह सोनम कपूर की शादी में खूब डांस करते नजर आए थे. उनके इस शादी के दौरान के डांस वीडियोज भी सोशल साइट्स पर काफी वायरल हुए थे. रणवीर का एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें वे सोनम के दूल्हे आनंद आहूजा को गोद में उठाकर डांस करते नजर आए थे.