

‘पिंक’, ‘हीरोपंति’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता राशुल टंडन टेलीविजन धारावाहिक ‘साम दाम दंड भेद’ में एक संघर्षरत वकील की भूमिका में दिखाई देंगे। राशुल ने कहा, “यह शो चुनने की वजह मेरी मां हैं। वह टीवी की शौकीन हैं और शो की एक वफादार दर्शक भी हैं। किरदार के रंग में ढलने के लिए मैंने अपने भाई से मदद ली, जो एक वकील है।”
‘पवित्र रिश्ता’ और ‘बाल वीर’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके अभिनेता ने कहा, “मैं ‘साम दाम दंड भेद’ में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं क्योंकि इस प्रोडक्शन हाउस (शकुंतलाम टेलीफिल्म्स) के साथ मेरा पहला शो है। सभी कलाकार बेहद प्रतिभाशाली हैं और मेरा ध्यान रखते हैं, खासकर भानु उदय और ऐश्वर्या खारे जिन्होंने मुझे पहले दिन से ही सहज महसूस कराया।” ‘साम दाम दंड भेद’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार भारत पर होता है।