

आप में से कई ऐसे लोग होंगे जो भगवान को प्रसन्न करने के लिए प्रति दिन पूजा-अर्चना करते होंगे ताकि आपके किए हुए पाप कट जाएं या फिर आपके उपर भी भगवान की कृपा बनी रही, जिसके की आपके घर-परिवार में सुख-शांति रहे और आपके जीवन में सिर्फ खुशियां ही खुशियां रहे।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप हर अलग-अलग दिन को अलग-अलग भगवान की पूजा करते हैं, लेकिन इसके बाद भी आपके उपर भगवान की कृपा नहीं है और का नाता कष्टों से छूटने के वजाय बढ़ता ही जा रहा है। तो आपको बता दें कि आपकी पूजा सफल नहीं हो पा रही है, जिसके कई कारण हो सकते हैं!
आपको बता दें कि धर्म शास्त्रों के अनुसार पूजा करने से पहले या पूजी करने के दौरान कई बातों का ख्याल रखना होता है, अन्यथा आप जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतिया कर देते हैं जिसके कारण आपको पुण्य मिलने की जहग पाप का लगता है, ऐसे में आज आप को कुछ ऐसी ही बाते बता रहे हैं, जिसे पूजा के पहले या पूजा के दौरान जरूर ख्याल रखें!
जानकारों के अनुसार वराहपुराण में 217 अध्याय में बहुत से पूजा के नियम बताए गए हैं। जिसे आधार बनाते हुए जानकार बताते हैं कि पूजा के दौरान काले या नीले रंग का वस्त्र नहीं धारण करना चाहिए। अगर ऐसा करते हैं तो देवों के देव महादेव आपसे नाराज हो सकते हैं और फिर आपको इसके भयंकर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं।
शारीरिक संबंध बनाने के बाद बिना नहाए पूजा न करें, किसी शव के स्पर्श के बाद भी बिना नहाए पूजा न करें, पूजा के दौरान या पूजा के पहले कभी गुस्सा न करें, खाना खाने के बाद बिना कुल्ला किए पूजा न करें, अंधरे में भगवान को न तो स्पर्स करें और न हीं पूजा करें, पूजा से पहले घंटी और शंख बजाएं इसके बाद ही पूजा आरंभ करें, पूजा के दौरान मन को साफ रखे, किसी से फालतु बात करें, पूजा के दौरान जलाने वाले दीपक को बिना धोएं न जलाएं, किसी भी भगवान की पूजा से पहले श्री गणेश की पूजा जरूर करें,