

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ 30 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, “हम अच्छे से काम करते हैं. 30 नवंबर तारीख है. तारीख याद रखें, जय भोलेनाथ.” कपूर ने फिल्म का पोस्टर भी साझा किया, जिसमें भगवान शिव पोस्टर में नजर आ रहे हैं और इसकी पृष्ठभूमि में सुशांत, सारा के माथे पर किस कर रहे हैं.
‘केदारनाथ’ बाढ़ की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है. फिल्म का पहला शेड्यूल उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में पहले ही पूरा हो चुका है. इसकी बाकी की शूटिंग मुंबई में इस महीने के मध्य से दोबारा शुरू होगी. यह फिल्म साल 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ त्रासदी पर आधारित है. इसमें सारा-सुशांत की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी. मीडिया में आनेवाली खबरों के मुताबिक सारा फिल्म में एक अमीर लड़की के किरदार में दिखाई देंगी. जबकि सुशांत एक पिट्ठू के किरदार में दिखाई देंगे. ये पिट्ठू पहाड़ी इलाक़ों में बीमार और कमजोर लोगों को अपनी पीठ पर लादकर पहाड़ चढ़ते है और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाते हैं.