

सलमान खान जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म ‘रेस 3’ का पहला गाना ‘हीरिये’ रिलीज हो चुका है. इस गाने में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज एक डिस्को में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है और डायरेक्शन से पहले रेमो कॉरियोग्राफी करते रहे हैं और ऐसे में रेमो ने सलमान से इस गाने में कुछ हद तक डांस भी कराने की कोशिश की है. लेकिन पिछले कुछ समय से पोल डांसिंग कर रहीं जैकलीन फर्नांडीज ने एक बार फिर इस गाने में भी अपने इस हुनर की पहचान दी है.