हरजीता 18 मई को होगी रिलीज


भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरजीत सिंह तुली के खेल जीवन पर आधारित पंजाबी फिल्म हरजीता 18 मई को रिलीज होगी। यह फिल्म वर्ष 2016 में हुए विश्व हॉकी कप की यादों को ताजा करवाते हुए खिलाड़चियों की जिंदगी के अहम पहलुओं का खुलासा करेगी। इस सप्ताह पंजाब सहित देश-विदेश के सिनेमाओं का श्रृंगार बनने जा रही हरजीता में हरजीत तुला का किरदार प्रसिद्ध पंजाबी गायक तथा अदाकार एमी विर्क ने अदा किया है। हरजीता सिजलिन प्रोडक्शन तथा मलिका प्रोडक्शन के बैनर तले ओमजी ग्रुप विलेजर फिल्म स्टूडियो के सहयोग से बनाई गयी है। फिल्म के निर्माता निक बहल, मुनीष साहनी, भूषण कुमार चोपड़ा, वरिन्द्र कुमार तथा भगवंत विर्क हैं। रूपिन्दर बराड़ तथा सरबजीत बराड़ इस फिल्म के सहनिर्माता हैं जबकि इसके निर्देशक विजय अरोड़ा हैं। फिल्म की कहानी, स्क्रीन प्लेय तथा डायलग जगदीप संधू तथा मुनीष साहनी ने लिखे हैं। एमी विर्क ने बताया कि बेशक हमने खिलाडियो की सफलता की अनेकों कहानियां देखी सुनी हैं, जिन्होंने बड़ी प्राप्तियां हासिल की हैं, पर यह कहानी उस महान खिलाड़ी हरजीत तुली की है, जिसने विश्व हाकी कप 2016 दौरान सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म नौजवान वर्ग के लिए नई शोध तथा शिक्षा देने वाली फिल्म साबित होगी।

उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके अलावा सावन रूपोवाली, समीप सिंह, पंकज त्रिपाठी, राज झिजर, गुरप्रीत कौर, प्रकाश गड़सुखी चहल तथा जरनैल सिंह ने भूमिका निभायी है।