

अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस समूह ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी दावारा उनके खिलाफ झूठे और बदनाम करने वाले बयान को लेकर 5,000 करोड रपये का मानहानि का मामला दर्ज करेगा। रिलायंस समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘अभिषेक सिंघवी ने समूह के खिलाफ झूठा, अपमानजनक और निंदनीय बयान दिए हैं। हम इस अपमानजनक बयान को लेकर सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज करेंगे।’
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सिंघवी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के उद्योगपतियों का कोई कर्ज माफ नहीं किया गया है वाले बयान को लेकर उनपर लोगों को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया था। सिंघवी ने दावा किया था कि सरकार ने जानबूझकर पैसे नहीं लौटाने वाले कर्जदाताओं का 1.88 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया।
मुनसिंघवी ने कहा था कि सभी को मालूम है कि टॉप की 50 कंपनियों का 8.35 लाख करोड़ रुपए बैंको पर बकाया है। जिनमें तीन कंपनियां गुजरात की हैं। इन तीन कंपनियों में अनिल अंबानी की रिलायंस, अडाणी समूह और एस्सार ग्रुप शामिल हैं इन कंपनियां पर बैंक का तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज हैं।
सिंघवी ने कहा, उनमें से एक ने पिछले महीने सार्वजनिक रूप से घोषणा कि वह अपना दूरसंचार कारोबार बंद करेंगे। आपको बता दें कि इस कंपनी पर बैंकों का 45,000 करोड़ रुपए का बकाया है। हाल ही में आरकॉम ने 2जी और 3जी सेवा के बदले 4जी सेवा पर ध्यान देने की बात कही थी।