सिघम का बनने जा रहा पंजाबी में रीमेक


अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म’सिंघम’का रीमेक बनने जा रहा है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी थी। बाद में सिंघम का सीक्वल सिंघम रिटर्नस भी बनाया गया।फिल्म सिंघम तेलुगु और तमिल में पहले ही बन चुकी थी।अब सिंघम का पंजाबी रीमेक बनने जा रहा है।फिल्म के इस रीमेक वर्जन में पंजाबी अभिनेता”पर्मिश वर्मा’मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। अजय ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की। पर्मिश एक अभिनेता के साथ-साथ काफी मशहूर गायक भी हैं। फिल्म की घोषणा होने पर पर्मिश ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा-“मेरे लिए ये बहुत सम्मान की बात है कि दक्षिण और बॉलीवुड की हिट फिल्म के पंजाबी रीमेक में मुझे सिंघम का किरदार निभाने का मौका मिला रहा है। मैं वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करता हूं।साथ ही अपने परिवार और प्रशंसकों को बधाई देना चाहता हूं।”