रेमो डिसूजा अपने फिल्म में 4D तकनीक का इस्तेमाल करेंगे


दिग्गज बॉलीवुड कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा अपनी आने वाली फिल्म में 4D तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। आपको बता दे की रेमो डिसूजा, कैटरीना कैफ और वरुण धवन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

रेमो की यह फिल्म डांस पर आधारित है। रेमो ने बताया कि कैसे वह और उनकी टीम 4D और आइमैक्स स्पेस को एक्सप्लोर करने में जुटी है। वह इससे जुड़ी तकनीक को सीखने में लगे हैं।

आपको बता दे की रेमो की आखिरी फिल्म ‘ABCD 2’ 3D फिल्म थी और लोगों को इसके विजुअल इफेक्ट्स बहुत पसंद आए थे। रेमो इससे अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि उनकी अगली फिल्म के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल उनके लिए और भी अधिक डिमांडिंग होगा।

रेमो ने यह कहा है कि वह तकनीक की वजह से कहानी में किसी तरह का कोई समझौता नहीं होने देंगे। आपको बता दे की रेमो इन दिनों ‘रेस 3’ की शूटिंग में लगे हैं और इसके खत्म होने के बाद उनकी योजना लॉस ऐंजिलिस जाने की है ताकि वह 4D की टेक्नीक को अच्छी तरह से समझ सकें।