RJD विधायक के पिता के श्राद्ध में बार बालाओं ने लगाए अश्‍लील ठुमके, VIDEO वायरल


बिहार के नालंदा जिले में एक आरजेडी विधायक के पिता का श्राद्ध कार्यक्रम था। आप जानकर सन्‍न रह जाएंगे कि इस गम के माहौल में बार बालाएं बॉलीवुड आइटम नंबर्स पर अश्‍लील ठुमके लगा रही थीं। मामला हिलसा के राजद विधायक शक्ति सिंह यादव के पिता के श्राद्धकर्म भोज के बाद के गीत-संगीत का कार्यक्रम का है। अब इसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम हिलसा के राजद विधायक शक्ति सिंह यादव के पैतृक गांव हिलसा के विरनामा में उनके पिता के श्राद्धकर्म के बाद गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कहा जा रहा है कि इसमें नर्तकियों ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए। शनिवार रात के इस आयोजन का वीडियो दूसरे दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में राजद नेत्री और लालू यादव की पुत्री मीसा भारती ने भी शिरकत किया था। उसके एक दिन बाद गांव में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। बार बालाओं के ठुमके के दौरान मंच पर राजद के हिलसा प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव भी मौजूद थे।