ग्रामीण स्कूलों में अब स्मार्ट क्लासेज में होगी पढ़ाई : देवनानी


जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को महारानी गायत्री देवी विद्यालय (एमजीडी स्कूल) में आयोजित समारोह में ग्रामीण क्षेत्र के प्रदेश के 91 राजकीय स्कूलों के लिए स्मार्ट क्लास के तहत 40 लाख रुपए राशि के प्रोजेक्टर का वितरण किया। यह प्रोजेक्टर रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली की ओर से राज्य के अजमेर जिले के राजकीय विद्यालयों के लिए प्रदान किए गए हैं।

देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश के विद्यालय आधुनिक सूचना-संचार तकनीक से लैस हों। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि उन्हें आगे बढ़ने के अधिकाधिक अवसर प्रदान किए जाएं। राज्य सरकार तीन ‘टी’ को केन्द्र में रखते हुए शैक्षिक उन्नयन के लिए कार्य कर रही है। यह तीन ‘टी’ हैं, टीम भावना, ट्रांसपरेंसी और टेक्निक। इसी से आज राजस्थान देश में शैक्षिक क्षेत्र में अग्रणी पहले चार राज्यों में शुमार हो गया है।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में गरीब से गरीब बच्चों के लिए राज्य सरकार विशेष शिक्षा के अवसर उपलब्ध करा रही है। राज्य सरकार की मंशा है कि हर गरीब को उच्च तकनीक से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अधिकाधिक अवसर मिलें। इसीलिए सुदूर गांवों में सुविधाओं की वृद्धि के लिए सीएसआर के तहत भी सूचना और संचार प्रौद्योगिकी उपकरणों की सुलभता सुनिश्चित की जा रही है।

इस मौके पर एमजीडी की प्राचार्य ने बताया कि रामकृष्ण मिशन द्वारा शैक्षिक उन्नयन के लिए पावर ग्रीड तथा अन्य कंपनियों के सहयोग से इस तरह के किए जा रहे प्रयास अनुकरणीय हैं। शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय प्रतिनिधियों को प्रोजेक्टर वितरित किए।