फुटबॉल विश्वकप के लिए रूस पूरी तरह से तैयार : राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन


रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने कहा है कि अगले वर्ष होने वाले फीफा फुटबॉल विश्वकप के लिए रूस पूरी तरह से तैयार है और उन्हें पूरा विश्वास है कि टूर्नामेंट शुरु होने से पहले तैयारियां पूरी कर ली जाएगी।

फीफा विश्वकप के 21वें संस्करण की शुरुआत अगले साल 14 जून से 15 जुलाई तक रूस में होगी। मेजबान रूस, ब्राजील और फ्रांस के ग्रुप आसान हैं। गत उपविजेता अर्जेंटीना को इस बार ग्रुप ऑफ डेथ में रखा गया है। पुतिन ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि  सभी तैयारियां तय समय पर पूरी कर ली जाएगी।

32 टीमों के टूर्नामेंट में सबसे निचले रैंकिंग की रूस भी बतौर मेजबान की हैसियत से 21वें फीफा विश्वकप में खेलने उतरेगी जहां वह पहला मैच सउदी अरब के खिलाफ होगा। इसके बाद वह ग्रुप ए में मिस्त्र और उरूग्वे के खिलाफ अपने मैच खेलेगी।