

अपनी आखिरी रिलीज ‘बरेली की बर्फी’ की सफलता में मशगूल कृति सेनन अब हॉउसफुल 4 में नज़र आएंगी। साजिद नाडियाडवाला की हॉउसफुल 4 के साथ, कृति सेनन अपने पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ के बाद दूसरी बार उनके गुरु साजिद नाडियादवाला के साथ मिलकर काम करेंगी।
‘हॉउसफुल 4’ के सतग कृति पहली बार कॉमेडी शैली में अपना हाथ आजमाने जा रही है और साथ इस सफल फ्रेंचाइजी में पहली भूमिका के रूप में अपनी शुरुआत कर रही है।
फ़िल्म के बारे में बात करते हुए कृति ने कहा कि ‘हाउसफुल 4’ के कलाकारों की टोली में शामिल होना, घर वापसी आने जैसा लग रहा है। मेरा फ़िल्मी सफर हीरोपंती में साजिद सर के साथ शुरू हुआ था। तब से, वह हमेशा मेरे साथ रहे है और मुझे मार्गदर्शन देते आये है। उनके साथ फिर से काम करने के लिए मैं बेसब्री से इंतेज़ार कर रही हूँ और सफल हॉउसफुल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन कर उत्साहित हूं।
हंसी से लोटपोट कर देने वाली इस फ़िल्म को साजिद खान द्वारा निर्देशित किया जाएगा जो फ़िल्म के पहले दो भाग को भी निर्देशित कर चुके है। पुनर्जन्म पर आधारित यह एक बड़े बजट की फ़िल्म होगी, जिसे दो युगों पर फ़िल्माया जाएगा।
अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख द्वारा अभिनीत यह फ़िल्म 2019 की दीवाली में हँसी के पटाखे फोड़ने के लिए तैयार है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तहत बनी “हॉउसफुल 4” 2019 की दीवाली में रिलीज होगी।