

सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 106 बन गए हैं और उन्हें जेल के वार्ड नंबर 2 में रखा गया है। जोधपुर डीआईजी (जेल) विक्रम सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सलमान खान का मेडिकल टेस्ट किया गया और उन्हें कोई मेडिकल समस्या नहीं है।
विक्रम सिंह ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम को सलमान को जेल से खाने के लिए बर्तन दिए गए। उन्हें खाने में चने की दाल, पत्ता गोभी की सब्जी और रोटियां दी गई। उन्हें सुबह नाश्ते में दलिया और चाय दिया जाएगा। इसके अलावा खिचड़ी की भी व्यवस्था है। सलमान ने डीआईजी से कहा कि जोधपुर से उनका खास लगाव है, पता नहीं क्यों। उन्होंने कहा कि इस सजा के बाद भी उनका जोधपुर से लगाव कम नहीं होगा। सलमान ने कहा कि पहले भी वे तीन बार जोधपुर जेल में रह चुके है, इस बार कोई नई बात नहीं है।
डीआईजी ने कहा कि सलमान को पानी भी वही दिया जाएगा जो सभी कैदी पीते हैं। उन्होंने कहा कि सलमान जब जेल में आए थे तो उन्हें बीपी की शिकायत थी और तनाव में भी थे। लेकिन अब वे नॉर्मल हैं, उनका दो बार मेडिकल करवाया गया है।