

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की 2010 में आई फिल्म ‘दबंग’ को आज 8 साल पूरे हो गए। इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाते हुए सलमान ने ‘दबंग 3’ की रिलीज भी कन्फर्म कर दी है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पर सोनाक्षी सिन्हा के साथ तस्वीर शेयर करके लिखा, “आज 8 साल हो गए दबंग को. चुलबुल पांडे और रज्जो को इतना प्यार और सराहना के लिए सभी को धन्यवाद. अगले साल ‘दबंग 3’ में मिलेंगे।
इस एनाउंसमेंट के बाद सलमान खान ने दंबग टीम के साथ मिलकर एक पार्टी भी की। जिसकी फोटो सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने अपने-अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया।