फिल्म ‘भारत’ में सलमान के साथ हिरोइन के नामों से उठा पर्दा


 बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी अपकमिंग फिल्म भारत को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चाओं में बने हुए हैं। इंडस्ट्री में अली अब्बास जफर ने दंबग खान सलमान खान की फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों का निर्देशन किया हैं। जल्द ही सलमान खान अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में नजर आएंगे।

फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही हैं। फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगें। वहीं फिल्म की हिरोइन से पर्दा उठ गया हैं। जी हां फिल्म की हिरोइन फाइनल कर दी गई हैं। फिल्म में कैटरीना और प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी।

फिल्म की हिरोइन को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थी पहले इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आ रहा था फिर चर्चा हुई कि प्रियंका ने फिल्म को करने से मना कर दिया है और अब कैटरीना फिल्म में होंगी। इसके बाद कहा गया कि कैटरीना नहीं, प्रियंका ही फिल्म की हीरोइन होंगी। अब कहा जा रहा है कि कैटरीना और प्रियंका दोनों ही इस फिल्म में काम करेंगी।

आपको बता दें कि ये पहली बार होगा जब कैटरीना और प्रियंका स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म भारत में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। फिल्म का निर्माण सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री करेंगे। फिल्म के बारे में नजर डाले तो यह फिल्म, ओड टू माय फादर नामक एक कोरियन फिल्म का रीमेक है। फिल्म 2019 में ईद पर रिलीज हो सकती है।