

कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इसाबेल सलमान नहीं बल्कि सूरज पंचोली के साथ डेब्यू करेंगी।
इसाबेल और सूरज पंचोली फिल्म ‘टाइम टू डांस’ में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को निर्देशक स्टेनली डिकोस्टा डायरेक्ट कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो यह फिल्म डांस पर आधारित है।
इसाबेल ने इस फिल्म के लिए बीते कई महीने से काफी मेहनत की है और अब यह अपडेट आ रही है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने इस फिल्म के लिए कई तरह का डांस फॉर्म भी सीखा है।
फिल्म डांस पर आधारित होने की वजह से इसाबेल और सूरज काफी समय से डांस प्रैक्टिस कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो यह फिल्म उनके डांसिंग स्किल्स का कड़ा इम्तिहान लेगी क्योंकि इसके लिए उन्होंने सालसा से लेकर कई प्रकार के डांस फॉर्म्स सीखे हैं। फिल्म में सूरज एक स्ट्रीट डांसर के किरदार में नजर आएंगे।
इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल के तीसरे हफ्ते में शुरू होगी और ये करीब 50 दिनों तक चलेगी। फिल्म की शूटिंग लंदन में की जाएगी। फिल्म को भूषण कुमार और रेमो डिसूजा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। भूषण ने बताया कि वो इस फिल्म को 2018 के अंत तक रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।
पहले खबर थी कि इसाबेल सलमान के साथ बॉलीवुड में लॉन्च होंगी लेकिन फिल्म डांस थीम पर आधारित होने की वजह से सलमान को इस प्रोजेक्ट से दूरी बनानी पड़ी। इसके अलावा सलमान इन दिनों ‘दबंग’ के सीक्वल और ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।