

जोधपुर की निचली अदालत ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल जेल की सजा हुने है। अब उन्हें जाना होगा जेल। फिल्म अभिनेता सलमान खान कोने सुबह दोषी करार दे दिया था। बाकी के सभी पांच आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम, तब्बू और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया है।
काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ अन्य सभी आरोपी सितारों को संदेह का लाभ देते हुए जोधपुर की स्थानीय अदालत ने बरी कर दिया है। कोर्ट ने सलमान पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 106 बन गए हैं और उन्हें जेल के वार्ड नंबर 2 में रखा गया है। जोधपुर डीआईजी (जेल) विक्रम सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सलमान खान का मेडिकल टेस्ट किया गया और उन्हें कोई मेडिकल समस्या नहीं है। उन्होंने कोई मांग नहीं की है। हम उन्हें कल जेल की वर्दी देंगे। सलमान को आसाराम से अलग चार स्तरीय सुरक्षा में रखा गया है। शुक्रवार को सलमान के रिश्तेदार उन्हें मिलेंगे।