सलमान खान के ‘रेस 3’ का ट्रेलर रिलीज


बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेस 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में सलमान खान काफी बिंदास लुक में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर मंगलवार को सुबह से ही ‘रेस 3 ट्रेलर डे’ ट्रेंड करता रहा. फिल्म रिलीज होने से पहले फैन्स का ऐसा क्रेज सलमान की फिल्मों के लिए अक्सर देखा गया है. ट्रेलर में सलमान खान कई जगह जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी को-एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज भी काफी बोल्ड लुक में दिखाई दी. ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

फैन भी इसी इंतजार में दिखे कि ‘रेस 3’ का ट्रेलर आखिर कब रिलीज होगा. सोशल मीडिया पर फैन्स ने बेसब्री से इंतजार किया.

ट्रेलर के लिए टिप्स ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट ने लाइव काउंटडाउन शुरू कर दिया था. हालांकि अब इस वीडियो को रोक दिया गया है. सलमान खान के इस ट्रेलर के लिए जितना इंतजार किया गया. शायद ही किसी अन्य फिल्म के ट्रेलर का इंतजार किया गया होगा.