

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग गेम शो ‘दस का दम’ का नया प्रोमो शेयर किया है। इससे पहले भी दस का दम के दो प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं। लेकिन यह प्रोमो सबसे अलग है। 80 सेकंड के इस प्रोमो में सलमान शो की कंटेस्टेंट सुप्रिया से कुछ मजेदार सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान इस प्रोमो में शो की कंटेस्टेंट सुप्रिया से पूछते हैं कि कितने प्रतिशत भारतीय लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए इंग्लिश बोलते हैं। इसके जवाब में सुप्रिया जब 80 प्रतिशत कहती हैं, तब सलमान खुश को होकर उनके गालों पर किस कर लेते हैं। साथ ही सलमान यह भी कहते हैं कि मैं भी इंप्रेस करने के लिए इंग्लिश में बोलता हूं। इस प्रोमो को सिर्फ पांच घंटे में नौ लाख से ज्यादा व्यू मिल गए।
शो फिलहाल चल रहे आईपीएल सीजन के बाद ऑन एयर होगा। बता दें कि सलमान खान करीब नौ साल बाद इस शो को लेकर आ रहे हैं। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। इसके टाइटल ट्रैक को सिंगर मीका सिंह ने आवाज दी है। शो का म्यूजिक वीडियो भी जल्द रिलीज किया जाएगा। फिल्मों की बात करें तो फिलहाल सलमान खान रेस-3 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा हैं। इसकी शूटिंग कश्मीर में चल रही है।