सलमान की जमानत अर्जी पर सुनवाई कल


जोधपुर। सेशन कोर्ट में सलमान की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। सलमान के वकील ने कहा कि गवाह भरोसे के लायक नहीं है। सलमान को भी संदेह का लाभ मिलना चाहिए। कोर्ट ने सलमान के वकील की दलीलें सुनी। कल पूरे मामले पर फैसला सुनाने का आदेश दिया। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जमानत पर आज जोधपुर की कोर्ट में सुबह सुनवाई हुई. सलमान खान के वकील ने जमानत के लिए 51 पन्नों की याचिका दायर की. 54 दलीलों के साथ सलमान खान के वकील महेश बोहरा ने कोर्ट में जमानत की मांग की है. जैसे ही सलमान खान के वकील ने जमानत मांगी, सरकारी वकील पोखर राम बिश्नोई ने सलमान खान को जमानत दिए जाने का विरोध किया। सीधे कोर्ट ने मांग की है कि ट्रायल कोर्ट में इस केस संबंधित जितने में रिकॉर्ड हैं उन्हें इस कोर्ट में लाया जाए। बिश्नोई ने यह कहा, कोर्ट ने कुछ देर में इसकी इजाजत दे दी और मामला कल तक के लिए टल गया। कोर्ट ने रिकॉर्ड मंगवाए हैं। अब कल इस मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।