सांखी बने जिला महामंत्री


नोखा। गोरक्षा हिन्दू दल की शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें जिलाध्यक्ष विशाल जोशी ने पुखराज सांखी (शर्मा)को जिला महामंत्री बनाया गया तहसील अध्यक्ष कैलाश कथातला ने वार्ड कार्येकर्णी की घोषणा करते हुए वार्ड 14 में अध्यक्ष मनीष जैन व उपाध्यक्ष आनंद चांडक वार्ड 34 में अध्यक्ष पाबू दान सिंह शेखावत उपाध्यक्ष राकेश भार्गव को बनाया पुखराज सांखी ने बताया कि जल्द ही जिले में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा इस दौरान भवानी सिंह चारण, आशीष परतानी ने गो सेवा के लिए तैयार रहने की बात कही।