कमलाराजे कन्या महाविद्यालय में चल रहा संस्कृत सम्भाषण शिविर


दिनांक 08/08/2019 सोमवार से कम्पू स्थित कमलाराजे कन्या महाविद्यालय में संस्कृत भाषा के ज्ञान के लिये संस्कृत सम्भ‍ाषण शिविर चल रहा है। अनौपचारिक संस्कृत शिक्षक कृष्णकान्त पंचारिया (बीकानेर) द्वारा यहां पर संस्कृत से अनभिज्ञ छात्राओं को बहुत ही सरल व मनोवैज्ञानिक विधियों के द्वारा व्यावहारिक सरल संस्कृत सम्भाषण सिखाया जा रहा है। अनौपचारिक केन्द्र संयोजिका डॉ.कृष्णा जैन ने जल्द ही आने वाले संस्कृतदिवस(श्रावणी पूर्णिमा 15 अगस्त) की बधाई देते हुवे बताया कि संस्कृत भाषा का ज्ञान हर भारतीय को करना चाहिये। संस्कृत एक महज भाषा नही भारत की आत्मा है। सम्पूर्ण विश्वभर में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया जायेगा। महाविद्यालय के संस्कृतविभाग में भी संस्कृत के अभिनव प्रयोग किये जायेंगे । साथ ही सूचित किया कि महाविद्यालय में राष्ट्रिय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली द्वारा अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र चल रहा है। संस्थान द्वारा चलाए जा रहे संस्कृत भाषा प्रमाणपत्रीय पाठ्यक्रम (Certificate Course In Sanskrit Language) में प्रवेश लेकर संस्कृत सीख सकते हैं | इन कक्षाओं में किसी भी विषय का किसी भी उम्र की छात्रायें,महिलायें प्रतिभाग कर सकती है। यह कक्षा संस्कृत विभाग में दोपहर 2.30 से 4:00 बजे तक होगी |इन कक्षाओं आप संस्कृत बोलना,पढना,लिखना सीख सकते हैं।