

अलास्का की पूर्व गर्वनर सारा पॉलिन के सबसे बड़े बेटे पर अपने पिता को घातक तरीके से पीटने का आरोप लगा है। इस संबंध में सोमवार को अदालत में बयान दर्ज किया गया। यह घटना पॉलिन के अलास्का स्थित घर में 16 दिसंबर को हुई, जब सारा के बड़े बेटे ट्रैक पॉलिन ने अपने पिता टॉड पॉलिन को बुरी तरह पीट दिया। दोनों के बीच विवाद एक ट्रक को लेकर हुआ।
ट्रैक ने पिता की इतनी बुरी तरह पिटाई कर दी कि वह लहूलुहान हो गए। अदालत के मुताबिक, ट्रैक (28) पर प्रताड़ना सहित तीन आरोप लगाए गए हैं। कोर्ट ने इस झगड़े के बाद ट्रैक को अपने माता-पिता से मिलने से रोक दिया। बाप-बेटे के बीच हुए इस झगड़े से सारा सकते में आ गईं। उन्होंने खुद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने अपने हलफनामे में कहा है कि सारा पालिन ने खुद पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी और कहा कि उनका बड़ा बेटे अपने पिता को बुरी तरह पीट रहा है, जैसे उस पर ‘सनक सवार हो गया हो और उसे किसी तरह के उपचार की जरूरत हो।