

मई से अगस्त तक राज्य में चलेगा सघन नामांकन अभियान
जयपुर। राज्य के विद्यालयों में मई से अगस्त तक सघन नामांकन अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत शहरी क्षेत्र एवं सभी ग्राम पंचायतों में 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बालक-बालिकाओं का चिन्हिकरण कर उनके नामांकन की कार्यवाही की जायेगी। इस बार नवीन प्रवेश हेतु योग्य बालक-बालिकाओं के अभिभावकों को विद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित “विद्यालय नामांकन आमंत्रण पत्र” भिजवाये जाकर विद्यालय में नामांकन हेतु प्रेरित किया जायेगा।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं नोडल संस्था प्रधानों के माध्यम से तथा ग्राम पंचायतों में पंचायत शिक्षा प्रसार अधिकारियों (पीईईओ) के माध्यम से घर-घर जाकर बालक-बालिकाओं का सर्वे किया जायेगा। इस दौरान चिन्हित 6 से 14 आयु वर्ग के अनामांकित बालक-बालिकाओं को विशेष रूप से विद्यालयों से जोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 6 से 14 आयु वर्ग के शत-प्रतिशत नामांकन वाली ग्राम पंचायतों को ओडीएफ की तर्ज पर डीओएफ यानि ड्रापआउट फ्री घोषित किया जाएगा। इसके लिए जन प्रतिनिधियों की मदद से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सम्बन्धित वार्ड पंचों अथवा पार्षदों को हाउस होल्ड सर्वे से अवगत भी कराया जायेगा। सम्बन्धित वार्ड में नियुक्त अधिकारी स्थानीय जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क में रहकर उनका सहयोग प्राप्त करेंगे।
श्री देवनानी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा इस सत्र की वार्षिक परीक्षाओं की समाप्ति के साथ ही नामांकन वृद्धि एवं ठहराव के लिए व्यापक अभियान चलाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे विद्यालयवार 0 से 18 आयु वर्ग के सभी बालक-बालिकाओं को पहचानकर उनका रिकॉर्ड अपने यहाँ संधारित करें। ग्रीष्मावकाश से पहले विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) या विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति (एसडीएमसी) की बैठकों में विद्यालयों में नामांकन बनाये रखने और अन्य अभिभावकों को अपने बच्चों का विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रेरित किए जाने की चर्चा के लिए भी कहा गया है।