स्काउट व गाइड से अनुशासन व आत्म विश्वास बढ़ता है-बुलाकीदास व्यास (जिला एवं सत्र न्यायाधीश)


रमक झमक संस्था ने किया बृजमोहन पुरोहित का अभिनंदन 
बीकानेर। स्काउट व गाइड संस्था के माध्यम से उल्लेखनीय सेवा कार्य करने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की तरफ से बीकानेर स्थानीय संघ के सचिव बृजमोहन पुरोहित को राज्यपाल द्वारा मैडल अॉफ मैरिट सम्मान से सम्मानित किये जाने पर ‘रमक झमक’ संस्था ने शनिवार को श्री पुरोहित का अभिनंदन किया। श्री पुरोहित को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुलाकीदास व्यास, स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर के उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल, युवा समाजसेवी महेश सिंह पुरोहित, डॉ विजयशंकर बोहरा,  मदनमोहन छंगाणी, शेर महाराज, भंवरलाल पुरोहित, शांतिप्रसाद बिस्सा तथा रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरू’ ने शाल ओढ़ाकर, अभिनंदन पत्र, ओपरणा,माला व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुलाकीदास व्यास ने कहा कि स्काउट व गाइड एक बहुत ही अच्छा आयाम है। उन्होंने कहा कि देश सेवा,  संस्कारों की शिक्षा का सशक्त माध्यम है स्काउट व गाइड।स्काउट गाइड से बच्चों में अनुशासन और आत्म विश्वास दोनों बढ़ता है ,जो इस समय की जरूरत है इसलिये शिक्षा के साथ स्काउट गाइड के महत्व को समझे ।इस संस्था के माध्यम से सेवा कार्य कर बृजमोहन जी ने अत्यंत ही उल्लेखनीय और अनुकरणीय काम किया है।महेश सिंह पुरोहित ने कहा कि आवश्यकता इस बात कि हे कि अभिभावक अपने बच्चों को स्काउट के माध्यम से उन्हें  समाज सेवा सिखाए । गिरिराज खैरीवाल ने श्री पुरोहित के सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला।अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में श्री पुरोहित ने कहा कि इसके बाद मेरी जिम्मेदारी और अधिक बढ गई है। रमक झमक की ओर से राधे ओझा ने आभार जताया ।