अपनी टिप्पणियों की वजह से सहवाग फिर सुर्खियों में


नई दिल्ली।  अपनी चुटीली टिप्पणियों के लिये मशहूर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को शनिवार को उनके 29 वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें बुर्ज खलीफा कह डाला। सहवाग ने ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा, “जन्मदिन मुबारक हो इशांत, बुर्ज खलीफा जी, मैंने आपके ट्रेनर को ढूंढ लिया। सभी का मनोरंजन करते रहें।” सहवाग ने साथ ही एक तस्वीर भी साझा की जो 1940 की एक विक्टोरियन लेडी की मजाकिया अंदाज में खिंचाई तस्वीर है और उसकी शक्ल इशांत से मिलती जुलती है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने पूर्व टीम साथी को शुभकानाएं देते हुए कहा,“ आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहिये।” सचिन और सहवाग के अलावा रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी ने भी इशांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इशांत ने भारत की तरफ से 77 टेस्ट मैच में 218 विकेट और 80 वनडे खेलते हुए 115 विकेट लिये हैं।