सस्ते दामों में बाइक दिलवाने का झांसा देकर लिंक भेजा, फिर खाते से ट्रांजेक्शन कर निकाले रूपए


जयपुर. शहर के सस्ते दामों में बाइक दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है।  जानकारी के अनुसार सीतापुरा इलाके में एक छात्र ने बाइक खरीदने के लिए गुगल से बाइक शोरूम सर्च किए। तभी पीड़ित के पास कई लोगों के फोन आने शुरु हो गए। तभी एक बदमाश ने फोन किया और सस्ती बाइक देने का झांसा देकर उनके मोबाइल एक लिंक भेजा। लिंक ओपन करते ही छात्र के खाते से 4 बार ट्रांजेक्शन करके 99 हजार 500 रुपए ठग लिए।

इस संबंध में पीड़ित धौलपुर के बसेड़ी निवासी रामकुमार ने मंगलवार को कमिश्नरेट के विशेष अपराध एवं सायबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह सीतापुरा स्थित कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। उनके खाते में फीस के लिए पैसे जमा कर रखे थे, इनमें से कुछ पैसे बचने वाले थे। इसलिए उन्होंने 29 सितम्बर को बाइक खरीदने के लिए आस-पास शोरूम सर्च किया था।

जैसे ही सर्च किया तो कुछ देर उनके मोबाइल पर फोन आने लगे। एक बदमाश ने उन्हें ऑफर के तहत सस्ती बाइक दिलाने का झांसा देकर लिंक भेजा। लिंक ओपन करते ही कुछ देर बाद उनके खाते से 99500 रुपए कट गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके ट्रांजेक्शन के आधार पर मामले की जांच शुरु की।