आसलपुर के 3 परिवारों के सात लोगों की एकसाथ उठी अर्थियां, दो परिवारों में अब कमाने वाला नहीं


जयपुर के जाेबनेर में गुरुवार सुबह 9:30 बजे भीषण हादसा हुआ। आसलपुर मार्ग पर कृषि विवि. के पास बेकाबू ट्रोले ने गलत लेन में जाकर जीप को सामने से टक्कर मारी और 100 फीट तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में जीप में सवार तीन परिवारों के 7 जनों की मौत हो गई। जीप के टुकड़े-टुकड़े हाे गए और शव बुरी तरह फंस गए। जीप में सवार तीन परिवारों के सात लोग काजीपुरा में रिश्तेदार के श्राद्ध और एक शोक सभा में बैठने के लिए जा रहे थे।

घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को जीप से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन शव बुरी तरह फंसे हाेने के कारण असफल रहे। बाद में क्रेन की सहायता से जीप को ट्रोले से अलग करवाकर जैसे-तैसे शवों को निकाला। हादसे में आसलपुर के खातलियों की ढाणी निवासी भूरोदिया परिवार के जयनारायण (70), उनका बेटा प्रभुदयाल (42) तथा बहू सीता देवी भूरोदिया (40), दूसरे परिवार के लादूराम, केशरी देवी सिरस्वा व तीसरे परिवार के शंकरलाल, लादीदेवी सिरस्वा ने दम ताेड़ा। ट्रोला चालक फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब अपनों के शवों को देखा, तो बिलख पड़े अाैर कुछ ताे बेहोश भी हो गए।

हादसे के विराेध में ग्रामीणाें ने रास्ता जाम किया 
हादसे का पता लगने के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। ग्रामीणाें ने मृतकों के परिवार में से एक जने को नौकरी और पांच-पांच लाख रुपए का मुअावजा दिलवाने की मांग की। बाद में एसपी ग्रामीण, एसडीएम सांभर, एडीएम जयपुर मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद प्रशासन ने सात जनों की कमेटी का गठन करने और सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
ट्रोले को गलत चलाने पर कुछ देर पहले ही रोका गया था
जीप को टक्कर मारने वाले ट्रोले को हादसे से कुछ देर पहले जाेबनेर में ग्रामीणाें ने रोका था। चालक बाजार में लहराते हुए ट्रोला चला रहा था। लोगों ने बताया कि वह शराब के नशे में वाहन चला रहा था। बाजार में भीड़ होने के कारण ट्रोले को ज्यादा देर नहीं रोका और समझाकर छाेड़ दिया। इसके बाद ट्रोले ने कुछ ही दूर सात लोगों की जान ले ली।