शबाना, जावेद अख्तर की शादी आज 33वीं सालगिरह


शबाना ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, यह हमारी शादी की 33वीं सालगिरह है और हम अभी भी साथ में मुस्कुरा सकते हैं। कहीं न कहीं कुछ अच्छा हुआ..माशाल्लाह।” तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ऋतिक रोशन को तस्वीर बहुत प्यारी लगी। उन्होंने दोनों से अपने इस सफर के बारे में लिखने की मांग तक कर डाली।

जावेद की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी। शबाना से उन्होंने 1984 में शादी की। कोरियोग्राफर व फिल्मकार फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर भी अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं। शबाना और जावेद को बधाई देते हुए फराह ने लिखा, “हम (फराह और कुंदेर) बस आप से 20 साल पीछे हैं। अपनी पत्नी को शुभकामना देते हुए कुंदर ने लिखा, “शादी की 13वीं सालगिरह..हमारे ‘रिवर्स लव जिहाद’ के 13 साल पूरे।