

‘दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड’ के आयोजन बीते शनिवार को किया गया. इस अवार्ड फंक्शन में टीवी और फिल्म जगत के कई कलाकारों ने शिरकत दी. संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए शाहिद कपूर को बेहतरीन अभिनय दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया. वहीं अपने ज़माने में बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवार्ड फंक्शन में करण जौहर को अपने टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ के लिए बेस्ट टीवी होस्ट का अवॉर्ड दिया गया. करण के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन को ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए बेस्ट एंटरटेनर अॉफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया.फिल्म बाहुबली में आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए तमन्ना भाटिया और राणा दुग्गाबती को भी सम्मानित किया गया. शिल्पा शेट्टी को ‘सुपर डांसर 2’ के लिए बेस्ट रियलिटी शो जज का खिताब मिला. शॉर्ट फिल्म ‘बुलबुल’ में दिव्या खोसला को अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड दिया गया. वहीं बात करें टेलीविजन की दुनिया की तो करण पटेल को बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड दिया गया है. हिना खान को रिएलिटी शो बिग बॉस के लिए ‘बेस्ट एंटरटेनर अॉफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला. बात करें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की तो यह फिल्म सबसे विवादित फिल्मों से एक है. फिल्म को रिलीज़ होने के लिए काफी विवादों से गुजरना पड़ा था. इस फिल्म में शाहिद कपूर राजा महारावल रतन सिंह की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज़ किया गया था. फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आईं थीं.