श्रेयस तलपड़े बने पिता, दीप्‍ति ने बेटी को जन्म दिया जन्म


4 मई को बॉलीवुड एक्टर एक्‍टर श्रेयस और उनकी पत्नी दीप्‍ति तलपड़े एक बेटी के माता-प‍िता बन गए हैं. उनकी बेटी का जन्म सरोगेसी के जर‍िए हुआ है. वे हॉन्‍ग कॉन्‍ग में छुट्ट‍ियां मना रहे थे तभी उन्हें अपनी बेटी के जन्म की खुशखबरी मिली है.

श्रेयस ने बताया, ‘हमें 10 से 12 मई के बीच की डेट मिली थी. ऐसे में मैं दीप्‍ति के साथ हॉन्‍ग कॉन्‍ग चला गया. वहां पहुंचकर हमने क्रूज पर जाने का फैसला क‍िया और रास्‍ते में हमें पता चला कि सरोगेट मां समय से पहले ही बच्‍चे को जन्‍म दे सकती हैं. इसके बाद हमने प्‍लान चेंज क‍िया और उसी रात हम भारत वापस आ गए.’ आगे उन्होंने बताया क‍ि जैसे ही हम लैंड हुए, हमें गुड न्‍यूज म‍िली और हम सीधे एयरपोर्ट से हॉस्‍प‍िटल पहुंचे. हंसते हुए श्रेयस ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि हमारी बेटी ज‍िद्दी है और वह नहीं चाहती थी कि हम उसके ब‍िना हॉन्‍ग कॉन्‍ग जाएं.’