श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर से खेजड़ी वाले बालाजी मंदिर तक भव्य कलश यात्रा को स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज पूजन अर्चन कर किया रवाना।


जयपुर-श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर से श्री खेजड़ी वाले बालाजी मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व भव्य कलश यात्रा स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने पूजन अर्चन कर कलश यात्रा को रवाना किया।
देव प्रतिमाओं को रथ में सवार कर नगर परिक्रमा करते हुए कलश एवं ध्वज यात्रा श्री खेजड़ी वाले बालाजी मंदिर पहुंची कलश यात्रा में 351 महिलाएं कलश लेकर एवं 251 पुरुष ध्वज लेकर गाजे-बाजे के साथ रवाना हुए जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर हाथोज सरपंच श्रवणी देवी सारण सहित हजारों ग्रामीण शामिल हुए।