शनि दोष से प्रभावित जातक के आने वाले दिन रहेंगे शुभ


शनि से वैसे तो हम सभी डरते है क्योकि अगर किसी की कुड़ली में शनि का प्रभाव है तो उसे जीवन में कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन जिन जातको की कुंडली में शनि का प्रभाव है, उनके लिये एक खुशखबरी है। अब शनि किसी भी राशि के जातक को परेशान नहीं करेंगे, क्योंकि शनि कुछ दिनों के लिये अपने मित्र राहु के साथ विश्राम करने हिमालय जा रहें है। जिस कारण उनका राशियों व ग्रहों पर प्रभाव ना के बराबर रहेंगा।

इस कारण से वे जातक जिनकी कुंड़ली में शनि का दोष चल रहा है, वे आने वाले कुछ दिनों तक शनि के प्रभाव से मुक्त रहेंगे। इस दौरान वे अपने सारे रुके काम कर सकते हैं। उनके किसी भी काम में कोई रुकावट नहीं आयेगी। समय का लाभ उठाते हुऐ अगर किसी को अपना काम शुरु करना है तो यह समय इसके लिये भी उपयुक्त है।