

आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट हुई जबकि चांदी के भाव स्थिर रहे। सोना 25 रुपये कमी के साथ 29,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा जबकि चांदी 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आयी मामूली तेजी के बीच पीली धातु में तेजी देखी गई है।
इस दौरान चांदी 0.01 प्रतिशत फिसलकर 16.05 डॉलर प्रति औंस बोली गई। राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी की शुद्धता वाले सोने का भाव 25 रुपये घटकर क्रमश: 29,525 रुपये और 29,375 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है। शनिवार को इसके भाव में 40 रुपये की तेजी देखी गई थी।
हालांकि, सोने की गिन्नी का भाव 100 रुपये चढ़कर 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम रहा। चांदी तैयार का भाव 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा। साप्ताहिक डिलीवरी आधार पर कारोबार में यह 130 रुपये चढ़कर 37,335 रुपये प्रति किलो हो गया। हालांकि, चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 70,000 रुपये लिवाली और 71,000 रुपये बिकवाली के भाव पर पहले के स्तर पर बंद हुआ।