सिंपली राजस्थान बनेगा स्मार्ट असिस्टेंट


जयपुर। नई दिल्ली से आई व्हाइट बटर टीम के सोनल विज, हितेश और शिरीन का एप ‘सिंपली राजस्थान’ पर्यटकों के लिए स्मार्ट असिस्टेंट का काम करेगा। इस एप के जरिए टूअरिस्ट को किसी भी स्थान की सारी जानकारी मोबाइल में मिल जाएंगी। किसी भी टूअरिस्ट प्वाइंट पर यह गाइड की तरह काम करेगा और उस स्थान की जानकारी टूअरिस्ट की अपनी भाषा में उसे मिल सकेगी। सारी जानकारी पढ़ने की बजाय उसे ऑडियो में भी मिल सकेगी और आसानी से सुनकर भी किसी स्थान के बारे में बारीकी से जान सकेगा।