विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में छः बी0एल0ओ निलम्बित


जयपुर । विद्याधरनगर विधान सभा क्षेत्र में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपने कार्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासिता बरतने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने छः बीएलओ को निलम्बित करने के आदेश जारी किये है। ये बीएलओ ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, झोटवाड़ा के तहत कार्यरत अध्यापक-अध्यापिकाऎंं है।
विद्याध नगर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में इन बीएलओ को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संपादन करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की प्रदत्त शक्तियों के अन्तर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संपादन हेतु नियुक्त किया गया था। उक्त बीएलओ द्वारा आदिनांक तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के कर्तव्यों का निर्वहन नहींं करते हुए अपने कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है।  जिसके कारण उनको निलम्बित किया गया है।